झाड़मोखली में हुआ आंगनबाड़ी लोकार्पण के साथ महिला जागृति शिविर का आयोजन

रानीतराई: महिला एवं बाल विकास विभाग परियोजना पाटन के तहत ग्राम पंचायत रेंगाकठेरा के आश्रित ग्राम झाड़मोखली में महिला जागृति शिविर और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मितानी सम्मान और आंगनबाड़ी लोकार्पण भी हुआ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से जनपद पंचायत पाटन के अध्यक्ष श्रीमती कीर्ति नायक,जिला पंचायत सदस्य नोमिन ठाकुर,उपाध्यक्ष कमलेश वर्मा,जनपद सदस्य रश्मि भेद वर्मा,ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमंती ममता राजू मेश्राम शामिल रहे।
आपको बता दें महिलाओं को जागरूक करने और उनके अधिकारों के बारे में जानकारी देने के लिए आयोजित किया गया। बेटियों के महत्व और उनकी शिक्षा के बारे में जागरूकता फैलाने के लिए महिला जागृति शिविर आयोजित किया गया। साथ ही मितानियों को सम्मानित कर उनके योगदान को सराहा गया।अतिथियों के द्वारा नवीन आंगनबाड़ी केंद्र का लोकार्पण किया गया, जिससे बच्चों और महिलाओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के द्वारा गोद भराई भी आयोजन कराई गई। कार्यक्रम का संचालन उप सरपंच राधे कृष्ण यादव ने किया।
इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच श्रीमंती ममता राजू मेश्राम, लीना वर्मा, नीरा चतुर्वेदी, उमेश्वरी वर्मा, कमीन ठाकुर, विभा बिजौरा ,मनीष वर्मा, दामिनी पवार ,संतोषी चतुर्वेदी, समीर साहू, ललित वर्मा, राधे कृष्णा यादव सहित परियोजना अधिकारी छाया वर्मा सुपरवाइजर कंचन राठी एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थिति रही। मौके पर परियोजना अधिकारी छाया वर्मा, सुपरवाइजर कंचन राठी,ग्राम पंचायत सचिव पारख लाल साहू और आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी उपस्थित रहीं।